टुल्लू पंप लगाया तो कनेक्शन कट

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

नादौन —  बरसात के मौसम के चलते क्षेत्र में पेयजल समस्या से निपटने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति टुल्लू पंप का अनधिकृत प्रयोग करता हुआ पकड़ा गया तो उसका कनेक्शन सदा के लिए काट दिया जाएगा। हालांकि इससे पूर्व उसे चेतावनी देते हुए दो बार जुर्माना करने का भी प्रावधान रखा गया है। यह जानकारी विभाग के एसडीओ मीर चंद ने दी। उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारियां मिल रही हैं कि क्षेत्र में कई लोग टुल्लू पंप का अनधिकृत प्रयोग करके पेयजल सप्लाई के समय सीधे ही पंप लगा कर पानी अधिक मात्रा में एकत्रित करते हैं। इससे अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी होती है तथा उनके घरों तक पानी पहुंच ही नहीं पाता।  उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति यदि ऐसा करता हुआ पाया गया तो पहली बार पकड़े जाने पर उसे 200 रुपए जुर्माना डाला जाएगा, जबकि दूसरी बार पकडे़ जाने पर उसे 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। तीसरी बार पकड़ने जाने पर पेयजल कनेक्शन हमेशा के लिए काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए और इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे लोगों की हरकतों से कई लोगों तक पेयजल कम मात्रा में पहुंचता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App