ट्रैफिक-नियम तोड़ने वालों पर रहेगी नजर

By: Jul 26th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – आईपीएस रैंक के अधिकारी रमन कुमार मीणा ने हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर ज्वाइनिंग दी है। रमन कुमार 2011 आईपीएस रैंक के आफिसर हैं। उन्होंने मंगलवार को हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार संभाला। इससे पहले वह लाहुल-स्पीति में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। दो वर्ष सेवाएं देने के उपरांत उनका तबादला हमीरपुर के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही पहली प्राथमिकता रहेगी। कानून व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करवाएगा जाएगा। किसी भी सूरत में कानून की अवहेलना स्वीकार नहीं होगी। शहर में यातायात की बिगड़ी हालत पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।  उन्होंने कहा कि यदि हमारा युवा वर्ग सुरक्षित नहीं होगा, तो देश आगे नहीं बढ़ सकता। युवा वर्ग ही देश की रीढ़ है। इसलिए पुलिस युवाओं तक पहुंचकर यातायात नियमों की पालना के लिए अभियान चलाएगा। इसके लिए शिविर भी आयोजित किया जाएंगे। इनमें युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। हमीरपुर में शिक्षण संस्थानों में भी नशामुक्ति को लेकर अभियान चलाया जाएगा। स्कूली स्तर पर ही युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि चोरी की कई वारदातें हमीरपुर में हुई हैं। सभी थाना प्रभारियों को पिछले कुछ समय में हुई चोरी की वारदातों की रिपोर्ट स्टडी करने के लिए कहा जाएगा। इसके साथ ही सड़क किनारे रिहायशी मकानों में रहने वालों से भी पुलिस प्रशासन मिलेगा। लोगों को घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अगर घरों पर कैमरे होंगे, तो चोर पुलिस से बच नहीं सकते। इस तरह लोगों की सुरक्षा भी बेहतर होगी। इसके साथ ही चुनावों को लेकर भी पुलिस पुख्ता तैयारियां करेंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App