ठप पड़ी स्ट्रीट लाइट, कर्मी भी नहीं

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

चंबा   –  मिंजर से पहले चंबा की सड़कों में बढ़ी टै्रफिक आवाजाही से मुख्यालय के साथ लगते सुल्तानपुर में हर पल जाम की स्थिति बनने लगी है। कई माह से ठप पड़ी सिग्नल लाइट के साथ तंग स्थान पर ट्रैफिक कर्मी न होने की स्थिति में नियमों को दरकिनार कर आगे निकलने की होड़ से वाहन चालक उक्त स्थान पर जाम को अंजाम दे रहे हैं। 23 जुलाई से एतिहासिक चंबा चौगान में शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले से पहले ही चंबा की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने से तंग स्थानों एवं सड़क किनारे बेतरतीब पार्क की गई गाडि़यों की वजह से सड़कों पर जाम लगने लगे हैं। न्यू बस स्टैंड शिफ्ट होने से पहले भरमौर चौक से पुराने बस स्टैंड तक लगने वाले जाम की तरह सुल्तानपुर का तंग प्वाइंट वाहन चालकों के साथ आम जन के  लिए मेजर समस्या बन गया है। सुबह से लेकर शाम तक उक्त मार्ग स्थान हर पल जाम लगने की संभावना बन रही है। कई वर्षों से समस्या बन उक्त प्वाइर्ट पहाड़ी जिला में पिछले दो सालों से बढ़ी ट्रेफिक से सबसे बड़ी दिक्कत बनने लगा है। शुक्रवार को दिन के समय उक्त स्थान पर लंबा जाम लगा रहा जिससे वाहन चालकों सहित पैदल जा रहे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुल्तानपुर ओबड़ी निवासियों के अलावा कई वाहन चालक भी लंबे समय से खराब चल रही ट्रेफिक लाइट को ठीक करने तक पर्मानेंट दोनो तरफ से ट्रैफिक कर्मी स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग एवं समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद दो दिनों तक उक्त स्थान पर ट्रेफिक कर्मी नियुक्त होने के बाद फिर से गायब हो जाता है। मिंजर से पहले सड़कों पर बढ़े ट्रेफिक से सुल्तानपुर नाले के पास हर पल लग रहे जाम को देखते हुए लोगों सहित वाहन चालकों ने उक्त स्थान पर पर्मानेंट ट्रेफिक कर्मी की डयूटी लगाने की मांग उठाई है। ताकि तंग एवं डरावने स्थान पर जाम की स्थिति में किसी तरह की अनहोनी का भय न रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App