डीजीपी को पद से बर्खास्त करने की मांग

By: Jul 22nd, 2017 12:10 am

NEWSशिमला— शिमला में छात्रा को न्याय दिलवाने के लिए 22 सामाजिक संगठनों ने न्याय मंच के नाम से एक संगठन का निर्माण किया है। न्याय मंच संगठन का गठन शुक्रवार को शिमला के पंचायत भवन में किया गया, जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। न्याय मंच की कमेटी का गठन किया गया, जिसमें छात्रा की रिस्तेदार शारदा दमसेठ को संयोजक व विजेंद्र मेहरा को सह संयोजक चुना गया। छात्रा न्याय मंच की संयोजिका व छात्रा की रिश्तेदार शारदा दमसेठ ने शिमला शहर के सभी जनसंगठनों व जनता से बिटिया न्याय मंच से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के डीजीपी को तुरंत पद से बर्खास्त किया जाए। सह संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि बिटिया न्याय मंच द्वारा मारे गए आरोपी सूरज के परिवार को सुरक्षा देने की मांग को लेकर 22 जुलाई को 12 बजे एसपी व डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इनको सौंपी जिम्मेदारियां

कमेटी में समाजसेवी सुभाष वर्मा, रणधीर वर्मा, गीता दमसेठ, सुदेश, कांता सुयाल, बिंदु जोशी, रोहिणी, प्रदीप शर्मा, जगमोहन ठाकुर, आरएल डोगरा, विजय वीर सिंह, नागेश वाल्मीकि, प्रीतपाल सिंह मट्टू (विक्की), राहुल, अशोक, एसएस चंदेल, डा. ओपी भूरेटा, जियानंद, जगत राम, फालमा चौहान, विकास थापटा, चंद्रकांत वर्मा को चुना गया।

ये रहे शामिल

शिमला नागरिक सभा, वाईडब्ल्यूसीए, पहचान वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन, पेंशनर एसोसिएशन, एचपीएमआरए, एचजीवीएस, एमडीएम, वाल्मीकि सभा, बाबा साहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी, नव निर्माण फाउंडेशन, एसएफआई, हिमाचल किसान सभा, जनवादी महिला समिति, सीटू, एटक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, आरटीआई एक्टिविस्ट, राज्य संसाधन केंद्र, समता, सफाई कर्मचारी संगठन आदि कई संगठन शामिल रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App