डेढ़ लाख पौधे रोपेगा विभाग

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – उद्यान विभाग बरसात व सर्द मौसम में डेढ़ लाख से अधिक पौधे लगाएगा। विभाग के पास पौधों की पहली खेप पहुंच गई है। इसे ब्लॉक स्तर पर भेज दिया है।  उद्यान विभाग ने ब्लॉक स्तर पर टारगेट तय कर दिए हैं। विभाग के पास फलदार पौधों की करीब 20 हजार खेप पहुंच गई है। बागबानों को एक दर्जन से अधिक वैरायटी के पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। फलदार पौधे 15 से लेकर 40 रुपए में बेचे जा रहे हैं। ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक पौधे भेज दिए हैं। उद्यान विभाग बागबानों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तम किस्म के पौधे कम से कम दामों में उपलब्ध करवा रहा है, ताकि बागबानों को इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। विभाग की मानें तो जहां-कहीं भी पौधों की डिमांड कम होगी, वहां पर और पौधे भेजे जाएंगे। उद्यान विभाग आगामी 25 अगस्त तक बागबानों को फलदार पौधे वितरित करेगा। उद्यान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. आरके धीमान का कहना है कि बरसात के मौसम में जिला भर में एक लाख 60 हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे। ब्लॉकों में डिमांड के मुताबिक पौधों की खेप भेज दी गई है। बागबान मनपंसद पौधे उद्यान केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं।

विक्रय केंद्रों में बिक रहे ये पौधे

पीकानेट 70 रुपए, लीची 40 रुपए, आम 40 रुपए, आंबला 40 रुपए, आम अम्रपाली 40 रुपए, कागजी नींबू 35 रुपए, संतरा नागपुरी 35 रुपए,  मौसम्मी 35 रुपए, किन्नू 35 रुपए, माल्टा 35 रुपए, वारामासी नींबू 30 रुपए, अमरुद 30 रुपए, चीकू 25 रुपए,  अनार 20 रुपए, करौंदा 20 रुपए, बिल 20 रुपए, गलगल 15 रुपए,  कटहल 15 रुपए,  ढीऊं 15 रुपए, पपीता 15 रुपए व जामुन के पौधे 15 रुपए में उद्यान विक्रय केंद्रों में बिक रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App