धर्मशाला की युवती को डेंगू

By: Jul 27th, 2017 12:10 am

टीएमसी में पहला मामला, स्क्रब टायफस टेस्ट भी पाजिटिव

NEWSटीएमसी— स्वाइन फ्लू, स्क्रब टायफस और पीलिया के बाद टीएमसी में अब डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी का मामला सामने आया है। इस बीमारी के चपेट में आई 20 वर्षीय युवती धर्मशाला क्षेत्र से है। युवती डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में उपचाराधीन है। बताते हैं कि इस साल का डेंगू का यह पहला मामला है।  जानकारी के अनुसार धर्मशाला की एक युवती को बीमार हालत में टांडा मेडिकल कालेज लाया गया। यहां किए गए टेस्ट में उस युवती में डेंगू के लक्षण पाए गए।वहीं युवती में स्क्रब टायफय के लक्षण पाए गए हैं। युवती को आईसीयू में रखा गया है। डाक्टरों की टीम बीमार युवती पर पूरी नजर रखे हुए है। टीएमसी अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बारे में जिला के स्वास्थ्य महकमे को सूचित कर दिया गया है। बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम युवती के गांव के लिए भेजी गई है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे वह इस रोग की चपेट में यहीं आई या फिर कहीं बाहर जाने पर वह इस रोग से पीडि़त हुई। टीएमसी अस्पताल प्रशासन की मानें तो जनवरी माह से अभी तक डेंगू के 127 टेस्ट यहां किए गए, लेकिन बुधवार को यह पहला मामला पाजिटिव आया। बता दें कि डेंगू एक खास किस्म के मच्छर के काटने से होता है। इसमें मरीज को बुखार रहता है। जोड़ों में दर्द के अलावा ब्लीडिंग भी होती है। इसमें मरीज को अधिक से अधिक रेस्ट कराने और मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की सलाह दी जाती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App