धाम खाने से 40 ग्रामीण बीमार

By: Jul 27th, 2017 12:10 am

हमीरपुर के ठनकरी-झटवाड़ में डायरिया का कहर

NEWSहमीरपुर — ग्राम पंचायत लंबलू के ठनकरी व झटवाड़ गांव के करीब 40 लोग धाम खाने से डायरिया की चपेट में आ गए हैं। डायरिया की चपेट में आकर लोग उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएमओ टौणीदेवी ने गांव में पीडि़तों के इलाज के लिए अपनी टीमें भेज दी है। मामला 24 जुलाई का है जब गांव में एक आयोजित कार्यक्रम में दोनों गांवों के लोग खाना खाने पहुंचे।   दोपहर को धाम  खाने के बाद शाम होते-होते लोगों को उल्टियां व दस्त शुरू हो गए। देखते ही देखते धाम खाने वाला हर व्यक्ति इसकी चपेट में आने लगा। इतने में कुछ ने इलाज के लिए लंबलू अस्पताल का रुख किया, तो कुछ उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर जा पहुंचे। इनमें से कुछ को चिकित्सकों ने उपचार के बाद घर भेज दिया तो कुछ की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। इस दरम्यान कुछ ने तो उपचार उसी दिन ले लिया, जबकि कुछ पीडि़त अगले दिन 25 जुलाई को इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंचे इनमें से कुछ बच्चे भी डायरिया की चपेट में आए हुए थे। बीएमओ टौणीदेवी डा. आशुतोष शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया पिछले दो दिनों में इन दोनों गावों से करीब चालीस लोग डायरिया की चपेट में आकर अपना उपचार करवा चुके हैं। गांव के लोगों को डायरिया होने की सूचना मुझे स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता से मिली थी। पीडि़तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टीमों को गांव में भेजकर ओआरएस, जिंक और एंटी डायरिया ड्रग सहित तमाम अन्य दवाइयां वितरित कर दी गई है ।  फैले हुए डायरिया पर अब काबू पा लिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App