ध्यान हटाने को सीबीआई का इस्तेमाल

By: Jul 8th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— कांग्रेस ने पूर्व रेल मंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापों को सरकार की विफलताओं से ध्यान बांटने का प्रयास बताया है।  कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि चीन तथा पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की घटनाएं हो रही हैं। सिक्किम में भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यंत चिंताजनक बन गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप्पी साधे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्थिति से निपटने में असफल हो रही है, इसलिए ध्यान हटाने के लिए छापे डलवा रही है। श्री यादव के ठिकानों पर मारे गए छापों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख ने पिछले दिनों सरकार की आलोचना की थी इसलिए उनके पीछे सीबीआई को लगाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सीबीआई को बंधक बना दिया है और विरोधियों के विरुद्ध उसका इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि श्री यादव के खिलाफ यह मामला 2004 का है। पिछले 13 वर्ष में इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कुछ नहीं बोला। तीन साल से वह केंद्र की सत्ता में है और वह तब भी चुप रही, लेकिन श्री यादव ने सरकार की आलोचना की है तो उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने सवाल किया यदि मोदी सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध है तो वह व्यापम घोटाले के आरोपी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, चावल घोटाले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और सहारा डायरी में जिन नामों का खुलासा हुआ है, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है। गौरतलब है कि सीबीआई ने रेलवे के दो होटलों के टेंडर में हुई अनियमितता के मामले में श्री यादव के पटना स्थित आवास समेत देश के 12 ठिकानों पर शुक्रवार को छापे मारे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App