नादौन में बंदरों का ‘राज’

By: Jul 26th, 2017 12:05 am

नादौन  – नादौन क्षेत्र में जहां एक ओर किसान बंदरों के आतंक से परेशान हैं, वहीं शहर के लोग भी बंदरों के आतंक के साए में जी रहे हैं। ब्यास नदी के किनारे बसी शहर की पूरी आबादी इन बंदरों के आतंक से जूझ रही है। शहरवासियों राजीव भाटिया, यशपाल भाटिया, रघुवीर, बलदेव, राज, तरुण, मनु, राजन, मुकुंद सहित कई लोगों का कहना है कि इन बंदरों को किसी तरह का खौफ नहीं है और दिन-रात ये बड़ी शान से उनके घरों में घुसकर विनाश करते हैं। खाद्य वस्तुओं को तो छोड़ते ही नहीं, बल्कि घर के अन्य सामान को भी उठाकर ले जाते हैं। इन लोगों ने बताया कि बंदरों ने उनके घरों के आगे बना रखे किचन गार्डन भी नष्ट कर दिए हैं। वहीं, यदि बाहर कपडे़ आदि सूखने के लिए डाले हों तो यह उन्हें भी उठा कर ले जाते हैं। लोगों ने बताया कि अब तो ये बंदर घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन भी खोलना सीख गए हैं। ये बंदर घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन उठाकर वहां से पानी पीते हैं, जिससे कई तरह की बीमारियों के फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है। नौकरी पेशा करने वाले लोगों के लिए तो मुसीबत और अधिक बढ़ गई है।  लोगों ने सरकार से ऐसे उत्पाती बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App