निरमंड के सरघा में युवक की गिरकर मौत

By: Jul 4th, 2017 7:37 pm

newsआनी – पुलिस थाना निरमंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरघा में एक युवक की रास्ते में गिरकर मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक आनी बलदेव ठाकुर ने बताया कि सरघा के सेरी गांव का संजय पुत्र कुंदन लाल सोमवार को नजदीकी गांव में एक शादी समारोह में गया था, जो देर रात को झाकडी की तरफ  लौट रहा था, इसी बीच रास्ते में गिर गया और पूरी रात वहीं पड़ा रहा। सुबह बस वालों ने उसे देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। इस घटना में युवक की मौत हो गई है। वहीं उपाधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को एनएच-305 सडक मार्ग पर निमला के पास एक आल्टो कार असंतुलित होकर 100 फुट खाई में लुढ़ककर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक सहित  सवार छह लोग जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत आनी अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। इनमें पांच लोग एक ही परिवार के हैं। जख्मी लोगों में ओमप्रकाश पुत्र सीतराम निवासी चवाईधार, प्रेमचंद पुत्र पूर्ण गांव कंडाली, सुचेता, तन्नू व तेजिंद्र पुत्र ओमप्रकाश तथा चालक जीतराम निवासी तदोचा आदि शामिल हैं। उधर पुलिस उपाधीक्षक बलदेव ठाकुर ने बताया कि सोमवार शाम को ही आनी दलाश के ढैर में एक बुजुर्ग की खेत में घास काटते समय पैर फिसलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राम रतन पुत्र नेहर चंद निवासी ढैर दलाश के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App