पर्यटन नगरी डलहौजी सैलानियों से फिर गुलजार

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

डलहौजी —  मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ फिर से उमड़ पड़ी है। शनिवार व रविवार को पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। हालांकि पिछले दस दिन के भीतर पर्यटकों की आवाजाही में गिरावट आने से कारोबारी समर सीजन का समापन समझ बैठे थे। पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से पुलिस को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर रखना चुनौती साबित हो रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम की स्थिति पैदा होने से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मानसून के शुरुआत होने और मैदानी इलाकों में छुट्टियों के अंतिम दौर में वीकेंड पर पर्यटकों की खूब आवाजाही देखने को मिली। सुहावने मौसम में दो पल सुकून के बिताने के लिए इन दिनों पड़ोसी राज्य पंजाब से पर्यटक डलहौजी का रुख कर रहे हैं। पर्यटकों की एकाएक आमद बढ़ने से होटल कारोबारियों ने विशेष पैकेज देकर रिझा रहे हैं। शनिवार व रविवार को डलहौजी पहुंचे पर्यटकों ने कोहरे में शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों को निहारने के अलावा हसीन प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया। उधर, डीएसपी डलहौजी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि पर्यटकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करके अधिकृत स्थल पर वाहन पार्किंग को कहा जा रहा है। पर्यटकों की आवाजाही सुगम बनाने को जाम की दृष्टि से संवेदनशील प्वाइंटों पर पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App