पानी को तरसे दूधगढ़ के लोग

By: Jul 19th, 2017 12:02 am

मोरनी खंड के लोगों ने सिंचाई डैम लगवाने की उठाई मांग

मोरनी— मोरनी खंड की दूधगढ़ पंचायत के लोगों ने उनके गांव में पेयजल व सिंचाई की समस्या के समाधान के लिए वन विभाग से आम वाले नाले में सिंचाई डैम लगवाने की मांग की है। गांव के निवासी महेंद्र सिंह, जगदेव, लता देवी, बिमला देवी, चमेली देवी, अजमेर सिंह आदि लोगों ने वन विभाग हरियाणा की प्रधान मुख्य वन संरक्षक अमरेंद्र कौर से इस गांव में सिंचाई हेतु बांध बनवाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि उनके गांव में बेहद उपजाऊ जमीन है, लेकिन सिंचाई का कोई प्रबंध न होने के कारण लोगों को वर्षा के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है, जिसके कारण बेहतर और उपजाऊ जमीन होने के बावजूद लोगों का अर्थिक स्तर नहीं सुधर रहा है। लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में तो उन्हें व उनके मवेशियों को पेयजल के लिए भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों ने बताया कि वह कई बार वन विभाग से उनके गांव के आम वाले नाले में सिंचाई बांध बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक गांव के लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। लोगों ने बताया कि इस नाले में बरसात के मौसम में काफी मात्रा में पानी आता है, लेकिन बांध न होने के कारण व्यर्थ ही बह जाता है, जिससे पानी का लाभ लोगों को नहीं होता। उल्टा यह उनके गांव की उपजाऊ जमीन को भी साथ बहा ले जाता है। लोगों की मांग है कि यदि इस नाले पर बांध बना दिया जाए, तो सिंचाई के साथ लोगों के मवेशियों व जंगली जानवरों को पेयजल उपलब्ध होगा, वहीं पानी के चलते भू-जल स्तर भी बढ़ेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App