पौधों के बढ़े दाम, बागबान परेशान

By: Jul 16th, 2017 12:15 am

उद्यान विभाग ने दोगुनी की कीमत, अब जेब होगी ढीली

newsहमीरपुर— उद्यान विभाग ने पौधों के दाम दोगुना बढ़ा दिए हैं। बागबानों को इस बार पौधे खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। पौधों के दाम बढ़ने से बागबान भी पौधे खरीदने में आना-कानी कर रहे हैं। आने वाले समय में पौधों की खेप पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है।  उल्लेखनीय है कि बरसात का मौसम शुरू होते ही उद्यान विभाग बागबानों को फलदार पौधों की खेप बांटने में लगा हुआ है। हालांकि इस बार पौधों के दामों में काफी बढ़ोतरी की गई है। सूत्रों की मानें तो नर्सरियों के मालिक विभाग पर लगातार दाम बढ़ाने का दबाव डाल रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें नर्सरियों में पौधे तैयार करने में काफी मेहनत मजदूरी करनी पड़ती है। उसके मुकाबले उन्हें काफी कम दाम मिल रहे हैं। इसके चलते ही पौधों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बागबान भी पौधों के दाम बढ़ने से खासे परेशान हैं। वे भी ज्यादा महंगे पौधे खरीदने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। बागबानों का मानना है कि अगर महंगे दामों पर पौधे खरीद भी लिए जाएं और अगर पौधे ही खराब हो जाएं, तो उनके पैसे बर्बाद हो जाएंगे। इसके चलते बागबान भी कम लागत या सबसिडी वाले पौधे खरीदने में ही ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं, जबकि महंगे दामों के पौधों को खरीदने में बागबान ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डा. आरके धीमान का कहना है कि उद्यान विभाग में मिल रहे पौधों के दामों में इस बार बढ़ोतरी की गई है। कुछेक पौधों के दामों में ही ज्यादा बढ़ोतरी की गई है, जबकि अधिकतर पौधों के दामों में पांच से दस फीसदी इजाफा किया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App