प्रशासन ने मोड़ा चैंथ का रुख

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

भोरंज —  उपमंडल भोरंज में बरसात के मौसम में चैंथ खड्ड में बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए घरों की ओर से पानी के बहाव को बदलकर दूसरी ओर किया जा रहा है। लाखों रुपए से चैंथ खड्ड पर बने नगरोटा पुल, पहली धमरोल पुल, बडैहर इत्यादि पुलों को भी सुरक्षित किया जा रहा है। यह कार्य दो- तीन दिनों से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी बड़ैहर में कर रहे हैं। खड्ड में पानी के बहाव को बदलने से लोगों को खतरे से राहत मिली है। भोरंज उपमंडल के तहत आने वाली चैंथ खड्ड में 2014-15 में आई प्रलयकारी बाढ़ के कारण अभी तक लोग सहमे हुए हैं। अभी तक चैंथ खड्ड का तटीकरण न होने की वजह से लोगों में बरसात के मौसम में डर सता रहा है। भोरंज उपमंडल की बधानी, चंबोह,बजड़ौह, धिरड़, धमरोल, पपलाह, बड़ैहर व जाहू सहित आठ पंचायतों के कई परिवारों ने गांवों से आकर खुले में चैंथ खड्ड की कुछ दूरी पर रिहायसी मकान बनाए हैं तथा सालों से वहां पर रह रहे हैं। पिछले दो सालों से लगातार आ रही बाढ़ की वजह से लोगों के लिए परेशानी पैदा हो गई है। इसी तरह चंबोह, बधानी, जौह, दलालड़, नगरोटा खड्ड बाजार में सैकड़ों घर खड्ड के मुहाने पर हैं। प्रशासन ने बरसात के मौसम में खड्डों के किनारे पर जाने के लिए पाबंदी लगा दी है। चैंथ खड्ड के तटीकरण के अभाव के कारण प्रशासन ने पानी के बहाव को बदलने का कार्य शुरू किया है, ताकि बाढ़ का पानी घरों और पुलों को कोई नुकसान न पहुंचा सके। सुलगवान से भरेड़ी वाया बड़ैहर सड़क पर बने पुल के पास लोक निर्माण भोरंज उपमंडल के कर्मचारी बलडोजर से पानी की निकासी को निकाल रहे हैं। पुल के दोनों ओर आधा किलोमीटर दूरी तक पानी के बहाव को खड्ड के मध्य किया गया है। साथ ही चंबोह, बड़ैहर, बधाणीए नगरोटा गजियां इत्यादि स्कूलों के भवन व धिरड़ सोसायटी, खाद भंडारण भवन धिरड़ इत्यादि सरकारी भवन भी यदि भारी बारिश होती है तो यह भवन भी बाढ़ की जद में आ सकते हैं। उधर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भोरंज उपमंडल एमएल शर्मा ने बताया कि विभाग पुलों की सुरक्षा के लिए चैंथ खड्ड के पानी के बहाव को मध्य में कर रहा है, ताकि बरसात के मौसम में बाढ़ से कोई नुकसान न हो।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App