फोरेस्ट क्लीयरेंस में उलझी कलाह सड़क

By: Jul 3rd, 2017 12:05 am

होली —  उपमंडल की ग्राम पंचायत कुठेहड़ के कलाह गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की राह में फोरेस्ट क्लीयरेंस एक बड़ा रोड़ा बन गई है। वन मंत्री के गृह क्षेत्र से जुड़े इस मामले में अभी तक फोरेस्ट क्लीयरेंस न हो पाना, ग्रामीणों के समक्ष एक बड़ा यक्ष प्रश्न बन गया है। लिहाजा अब ग्रामीण भी अभी तक इस निर्माण के लिए वन मंजूरी न मिल पाने के पीछे स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री की अनदेखी मान रहे हैं। बहरहाल ग्रामीणों ने साफ  किया है कि अगर जल्द सड़क निर्माण संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर कार्य आरंभ नहीं होता है, तो विस चुनावों में इसका जबाव देने के लिए तैयार है। अहम है कि कुठेहड पंचायत के कलाह गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की कवायद करीब एक दशक से चली हुई है। इस कड़ी में बटोला से झिकली और अप्पर त्यारी के लिए सड़क का निर्माण कार्य कर लिया गया है। लेकिन इस सड़क की हालत भी बेहद खस्ता है। जबकि शेष आगे का कार्य फोरेस्ट क्लीयरेंस होने की वजह से लटका हुआ है। ग्रामीणों रमेश चंद, भुरू राम, गुलशन कुमार, विनोद कुमार व रमेशो का कहना है कि सड़क सुविधा न होने से कलाह के ग्रामीणों को लंबा पैदल सफर तय करना पड़ता है और रोजमर्रा की वस्तुओं को गांव तक पहुंचाने में दिक्कत उठानी पड़ती हैं। उनका कहना है कि कलाह गांव से होकर ही प्रसिद्ध मणिमहेश झील के लिए भी रास्ता है। लिहाजा सड़क का निर्माण हेता है तो कलाह होकर मणिमहेश परिक्रमा यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भी सहूलियत मिलेगी और उनकी झील तक पहुंचने की राह भी आसान होगी। चूंकि कलाह से आगे जैल खड्ड तक इस सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश के वन मंत्री के गृह क्षेत्र से जुड़ा मामला होने के बावजूद आज दिन तक उनकी ओर से गंभीरता नहीं दिखाई गई है। यहीं वजह है कि अभी तक फोरेस्ट क्लीयरेंस की फाइल भी धूंल फांक रही है। बहरहाल ग्रामीणों ने साफ किया है कि अगर विस चुनाव से पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है, तो चुनाव में इसका जबाव देने के लिए वह तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App