बड़सर में संयोजक सीताराम भारद्वाज ने नवाजे खिलाड़ी

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  जय जवान जय किसान सेवा संगठन के संयोजक सीताराम भारद्वाज ने एसएफआई यूनिट बड़सर द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में दोनों दिन बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगता का आगाज व समापन सीताराम भारद्वाज के हाथों बड़सर राजकीय हाई स्कूल के खेल मैदान में कराया गया। आयोजकों अतुल भारद्वाज, एसएफआई प्रधान शौंकी ठाकुर व रोहित ने सीताराम भारद्वाज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता झिडयाणी टीम रही व रनरअप पथलया टीम रही। सीताराम भारद्वाज ने अपनी ओर से विजेता टीम को 3100 रुपए की राशि व ट्रॉफी दी और रनरअप टीम को अपनी ओर से 1100 व ट्राफी भेंट की।  इस अवसर पर उनके साथ कै. कृष्ट, रोशन शर्मा, विधि चंद, सूबेदार कृपा राम, सूबेदार रत्न चंद, सूबेदार सुरेश, ठेकेदार रोशन लाल, कै. नरेश, कै. जुल्फीराम, कै. राधाकृष्ण, सूबेदार जसवीर, सुधीर बंसल, विमल भारद्वाज, अमित कुमार, रमन कुमार, संदीप बल्याह, मानसिंह, प्रेम चंद सहित अन्य उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App