बद्दी में गरजे आउटसोर्स कर्मी

By: Jul 4th, 2017 12:05 am

बीबीएन  —  प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिए पालिसी बनाने की घोषणा के बाद भी कोई ठोस कदम न उठाने से नाराज कर्मचारियों ने बद्दी नालागढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को बद्दी डिवीजन मे कार्यरत विद्युत विभाग के 70 आउटसोर्स कर्मचारियों ने राज्य विद्युत बोर्ड के बद्दी स्थित कार्यालय के बाहर प्रर्दशन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आउटसोर्स कर्मियों के प्रदर्शन के चलते  जहां बिजली बोर्ड का काम भी प्रभावित हुआ है वहीं विभिन्न बोर्ड के कार्यालयों में कामकाज निपटाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बद्दी डिवीजन में कार्यरत आऊटसोर्स कर्मचारियों में जसवंत ठाकुर, संजीव चौधरी, द्रविंद्र कुमार, कर्मचंद ठाकुर, पंकज शर्मा, कपिल ठाकुर, अवतार, कृष्ण पाल, मंगल सिंह, सोनू चौधरी व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रदेश के विभिन्न विभागों में आउटसोर्स के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों ने सोमवार को राज्य सचिवालय का घेराव किया। साथ ही कर्मियों ने सचिवालय के बाहर 72 घंटे का धरना शुरू किया है। सरकार द्वारा नियमितिकरण को पालिसी बनाने को लेकर की गई घोषणा के बाद कोई ठोस कदम न उठाने से नाराज इन कर्मचारियों ने यह आंदोलन शुरू किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App