बधाई हो…जीत गई जनता

By: Jul 10th, 2017 12:10 am

newsपंडोह —  पंडोह क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्योगी में लोगों के दबाव के बाद आखिरकार शराब का ठेका हटा दिया गया है। दो महीनों से शराब के ठेके को हटाने के लिए पंचायत, बीबीएमबी की ट्रेड यूनियनें जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं। हर रोज नारेबाजी, भूख हड़ताल और सड़क बंद तक की गई। निशाने पर बीबीएमबी प्रबंधन, जिला प्रशासन और आबकारी एवं कराधान विभाग रहा। आखिरकार शनिवार आठ जुलाई को जरल कालोनी से शराब के ठेके को उठाना ही पड़ा। बीबीएमबी यूनियन एटक के प्रांतीय सचिव मोहन लाल वर्मा ने कहा कि जरल कालोनी में चल रहा शराब का ठेका बंद हो गया है। इसे कहीं दूसरी जगह स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने इस ठेके को हटाने के लिए स्थानीय पंचायत प्रधान महेंद्र पाल, बीबीएमबी की आवासीय कालोनी में रहने वाले सभी लोगों, पंडोह के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों व आम लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी जीत है। इसका  पूरा श्रेय इस आंदोलन से जुडे़ सभी संगठनों व लोगों को जाता है। उन्होंने पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी हेम राज शर्मा व उनकी पूरी टीम के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन के समन्वय के परिणामस्वरूप यह सफलता मिली है। बीबीएमबी के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता जेपी गुप्ता ने इस ठेके को कालोनी से हटाने पर खुशी जाहिर की है। यहां दीगर रहेगा कि प्रदेश का अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ भी लगातार इस मसले को उठाता रहा है और इसी का दबाव रहा कि यहां से यह ठेका हटाना पड़ा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App