बरसात में सड़कें…चुनौती

By: Jul 20th, 2017 12:10 am

newsमनाली —  38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने कहा कि बरसात अधिक होने से बीआरओ की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बरसात के चलते बीआरओ का प्रगति कार्य रुक गया है। कमांडर बुधवार को मनाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मनाली से 40 किमी दूर राहनीनाले के समीप भारी भू-स्खलन हो गया। लगातार हो रही बारिश से जोखिम भी बढ़ गया, लेकिन बीआरओ के जवानों ने रात 11 बजे कुछ देर के लिए मार्ग बहाल कर दिया, जिससे छोटे वाहन तो आर-पार हो गए। भू-स्खलन जारी रहने से बड़े वाहन पार नहीं हो पाए। बीआरओ सुबह से ही मार्ग बहाली में जुट गया और दोपहर एक बजे मार्ग बहाल कर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी। कमांडर ने बताया कि अधिकतर समय मार्ग में ट्रैफिक को सुचारू रखने में लग रहा है। लेह के 222 किमी लंबे मनाली-सरचू मार्ग को बीआरओ की 70 आरसीसी डबल लाइन बनाने में जुटी हुई है, जिसका 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा भी कर लिया है। मार्ग अवरुद्ध होने और सड़क मरम्मत कार्य के चलते बीआरओ के जवानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। कमांडर ने कहा कि इस बार बारिश अधिक हो रही है, जिस कारण रोहतांग के कच्चे पहाड़ खिसकने लगे हैं। उन्होंने बताया कि मनाली-लेह मार्ग के राहनीनाले के समीप व पटसेऊ के समीप दो जगह बीआरओ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ग्रांफू काजा मार्ग के डोहरीनाले में भी परेशानियां बढ़ी हैं, लेकिन बीआरओ बेहतर तालमेल के साथ काम करते हुए ट्रैफिक को सुचारू रखने का प्रयास कर रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App