बस्सी चौक से बसें हटाने के आदेश से उखड़े

By: Jul 22nd, 2017 12:05 am

भोरंज  – एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने बस्सी चौक से निगम की बसों को हटाने पर भोरंज पुलिस की कार्रवाई पर रोष जताया है। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी भोरंज एसएचओ ने बस्सी बाजार से बसों को हटाने के आदेश दिए थे। हालांकि चालक यूनियन ने एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से एसडीएम भोरंज को ज्ञापन दिया था, तदोपरांत एसडीएम ने बस्सी-भरेड़ी रोड पर रेन शैल्टर के पास हमीरपुर बस्सी बस सेवा को खड़ी करने के आदेश दिए थे। अब लगभग एक वर्ष के बाद निगम की बसों को दोबारा हटाने के आदेश दिए गए हैं, जबकि उस समय के थाना प्रभारी का तबादला हो गया, जबकि नए एसएचओ ने एचआरटीसी की बसों के चालान काटना शुरू कर दिए हैं। नए एसएचओ ने निगम की बसों को ताल या दूसरी जगह पार्क करने के फरमान जारी कर दिए हैं। चालकों को अब बस्सी-भरेड़ी रोड पर बसें लेनी पड़ रही हैं। वहां पर दो प्राइवेट और दो सरकारी बसें ही लग रही हैं। वहां पर खतरा और अधिक है। यही नहीं, अगर चालक शंभुताल मैदान में बसें खड़ी करते हैं, तो वहां न ही कोई शौचालय है और न ही खाने के लिए ढाबा या होटल। ड्राइवरों ने एसडीएम भोरंज से पहले की तरह बस्सी चौक पर एचआरटीसी की दोनों बसें खड़ी करने की मांग की है। उनका कहना है कि जहां एसएचओ भोरंज ने एचआरटीसी की बसों को खड़ी करने के आदेश दिए हैं, वहां पर दो होमगार्ड तैनात किए जाएं। यदि एचआरटीसी की बस्सों में चोरी होती है, तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी। वहीं, समीरपुर वार्ड की जिला परिषद सदस्य संगीत शर्मा का कहना है कि एसएचओ भोरंज अपनी मर्जी से बसों को लोगों का बहाना बनाकर हटवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसें लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई हैं। लोग इनका विरोध क्यों करेंगे। एसडीएम भोरंज जल्द ही एसएचओ भोरंज को एचआरटीसी की बसें रात को बस्सी चौक पर लगाने के आदेश दें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App