बारिश ने रोके भोलेनाथ के भक्त

By: Jul 5th, 2017 12:02 am

केदारनाथ यात्रा के दौरान जगह-जगह गिर रहे पत्थरों से सहमे लोग, दूषित पानी से बढ़ी परेशानी

रुद्रप्रयाग –  उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है, जहां एक सप्ताह पूर्व यात्रा में हर दिन एक से डेढ़ हजार यात्री पहुंचते थे, वहीं अब तीन से 400 के बीच ही यात्री पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रा मार्ग पर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के चेहरों पर भी मायूसी छा गई है। हालांकि यात्रा का आंकड़ा अब तक तीन लाख 70 हजार के पार पहुंच चुका है। बारिश के कारण केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है। राजमार्ग पर जगह-जगह बोल्डर गिरने शुरू हो गए हैं। राजमार्ग के लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास भारी मात्रा में बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हुए हैं, जबकि नौलापानी, बांसबाड़ा, रामपुर, खाट, सोनप्रयाग में बोल्डर के साथ ही मलबा भी गिर रहा है, जिसके कारण यात्रियों को आवाजाही करने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बारिश के कहर से मंदाकिनी-अलकनंदा नदियां उफान पर आ गई हैं। नदियों और गाड़-गदेरों के उफान पर आने से आस-पास के भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। साथ ही पानी भी दूषित आने लगा है, जिससे उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।रुद्रप्रयाग जिला में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को आने जाने में खासी दिक्कतें भी उठानी पड़ रही है। लगातार हो रही बरसात ने लोगों की दिक्कतें भी बढ़ा दी हैं और केदारनाथ यात्रा के मार्ग फिर से सूने पड़ने लगे हैं और यात्रियों की चहलकदमी खत्म हो गई है। रेखा सेमवाल, विकास डिमरी और  दीपांशु भट्ट ने कहा कि बारिश होते ही मुख्यालय का पुनाड़ गदेरा उफान पर आने लगता है और गदेरे में दूषित पानी बहने लगता है। वाटर फिल्ट्रेशन के नाम पर जल संसाधन विभाग करोड़ों रुपए हजम कर रहा है और उपभोक्ता दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण यात्रा में काफी कमी आई है, लेकिन बरसात कम होने के बाद फिर से यात्रा पटरी पर लौट आएगी। उन्होंने कहा कि पुनाड़ गदेरे के उफान पर आने से नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मटमैले पानी की आपूर्ति की जा रही है। विभागीय अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बरसात के दौरान गदेरे में पानी दूषित आने पर सप्लाई बंद कर दी जाए और वाटर फिल्ट्रेशन के जरिए उपभोक्ताओं को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App