बिटिया को इनसाफ नहीं मिला तो आंदोलन

By: Jul 17th, 2017 12:10 am

newsनादौन —  इंकलाब संस्था रंगस द्वारा शिमला के कोटखाई  में हुए बिटिया हत्याकांड को लेकर रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसपास की विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। इस मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता राज्य कमेटी सदस्य विक्रम कायथ ने यहां उमड़े जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे शांत  प्रदेश में इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं। जिस तरह से कोटखाई में दसवीं की छात्रा के साथ यह घटना हुई उससे साफ  दिखता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल न के बराबर है और महिला सुरक्षा के नाम पर सरकारों के पास केवल भाषण ही हैं। आज प्रदेश में नशा माफिया की बढ़ती सक्रियता इन घटनाओं की जिम्मेदार है। इस मौके पर संस्था के सचिव संजीव सेठी ने कहा कि अगर सरकार द्वारा इस मुद्दे को लेकर सख्त कार्रवाई न की गई तो इंक़लाब संस्था बड़ा आंदोलन भी कर सकती है। इस मौके पर बीडीसी  सदस्य रीमा, रमन, प्रदीप, बॉबी, पुनीत, अंकुश परमार , मनोज,  ईशु,  शुभम, साहिल,  अजय, संजू, राजीव, संध्या, राजकुमारी, वीना सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App