बिटिया को न्याय, सड़कों पर उतरा सारा नाहन

By: Jul 19th, 2017 12:10 am

newsनाहन —  कोटखाई में हुए गुडि़या प्रकरण के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नाहन में रोष रैली निकाली। राज्य में बढ़ती महिला हिंसा व कोटखाई में नाबालिग गुडि़या के साथ हुए अत्याचार व हत्या के विरोध में भारत की जनवादी नौजवान सभा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समित, हिमाचल किसान सभा व अन्य संगठनों ने नाहन बस स्टैंड से एक रोष रैली निकाली। प्रदर्शन शहर भर में किया गया। इस दौरान समिति तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने गंभीर रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाएं व मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश की बेटियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यहां तक कि स्कूल कालेजों व कार्यालयों में भी लड़कियां व महिलाएं अपने आपको असहज महसूस कर रही हैं। इस अवसर पर जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि राज्य में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे साफ स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति गंभीर नहीं है। लचीली कानून व्यवस्था के चलते अपराधी खुलेआम बेखौफ घूम रहे हैं। संतोष कपूर ने कहा कि सिरमौर के नेत्र-बबली हत्याकांड, शालू प्रकरण व संस्कृत कालेज के समीप मिली एक युवती की लाश ने साबित कर दिया है कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोटखाई में गुडि़या प्रकरण से सरकार व पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि मामले को रफादफा करने के लिए करोड़ों रुपए की पेशकश की जा रही है। ऐसे में तुरंत अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App