बिना परमिशन कबाड़ बेचने का विरोध

By: Jul 28th, 2017 12:05 am

भोरंज – उपमंडल भोरंज की धमरोल पंचायत में पंचायत प्रधान, सचिव और एक व दो नंबर वार्ड के पंच द्वारा कबाड़ बिना प्रस्ताव और किसी सूचना के बेचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसकी शिकायत उपप्रधान ने उपायुक्त हमीरपुर से कर दी है। शिकायत में प्रधान व सचिव पर मनमाने ढंग से कबाड़ बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने पंचायत रिकार्ड की उच्च अधिकारी से जांच करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि 14 जुलाई को कबाड़ बेचने की सूचना न ही उपप्रधान को थी और न ही आधे वार्ड पंचों को दी गई थी। बिना पूर्व सूचना और कुटेशन के ही कबाड़ बेच दिया गया। उपप्रधान विपिन कुमार ने बताया कि उन्हें कोई भी कबाड़ बेचने बारे सूचना नहीं थी और न ही पंचायत कार्रवाई में कबाड़ बेचने को लेकर प्रस्ताव डालकर पंचायत को विश्वास में लिया गया था। किसी ग्रामीण द्वारा सूचना मिली कि पंचायत द्वारा कबाड़ बेच जा रहा है। उपप्रधान ने पंचों से संपर्क किया, तो उन्होंने भी जानकारी न होने की बात कही। जब उन्होंने पंचायत में जाकर देखा, तो अधिकतर कबाड़ गाड़ी में भर चुका था और कुछ पंचायत घर के प्रांगण में बिखरा हुआ था। उन्होंने कहा है कि यदि कबाड़ बेचना था तो पंचायत को विश्वास में लेकर प्रस्ताव डालते और पूरे कबाड़ को पहले तोलते। इस बारे पंचायत सचिव रविंद्र कुमार का कहना है कि पंचायत में इस बारे प्रस्ताव नहीं डाला है। नोटिस बोर्ड पर कबाड़ बेचने का नोटिस चस्पां कर दिया था। उपप्रधान धमरोल विपन कुमार का कहना है कि पूरी पंचायत को विश्वास में लिए बिना और नियमों को ताक में रखकर कबाड़ बेचा गया है। जिसकी शिकायत उपायुक्त हमीरपुर से की है और उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App