बिलासपुर में एनएसयूआई ने निकाला कैंडल मार्च

By: Jul 18th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  कोटखाई गुडि़या मामले को लेकर बिलासपुर कालेज में सोमवार को एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट किया। इसमें लगभग 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा कालेज परिसर में गुडि़या की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इसके साथ ही संगठन ने निर्णय लिया कि मंगलवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा और साथ में महाविद्यालय से रैली निकालकर जिला उपायुक्त के माध्यम मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंप जाएगा। इस दौरान संगठन को संबोधित करते हुए अंकुश ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कुकृत्य मामले से हमारी देवभूमि शर्मशार हो गई है, परंतु इस तरह के हो रहे मामलों को लेकर छात्र संगठन अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश के सभी युवा पीढ़ी इकहट्ठा होकर इस मामले को लेकर विरोध करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना के बारे में कोई ऐसा करने से पहले हजार बार सोचें। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों का पर्दाफाश करके उन्हें इस गलती का परिणाम दिया जाए, ताकि देवभूमि की बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक व युवा कांग्रेस लोकसभा सचिव आशीष ठाकुर, कैंपस अध्यक्ष अक्षय ठाकुर, उपाध्यक्ष बंटी ठाकुर, भव्य शर्मा, शुभम चौहान, नैना, विशाली ठाकुर, बबीता, अंबिका, शिवम, रोहित, अंकित, प्रदीप, विशाल, अजय, अर्जुन, मुकुल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App