बिल्डिंग की दीवारों में दरारें, घरों को खतरा

By: Jul 13th, 2017 12:10 am

newsनादौन —  ग्राम पंचायत कोहला का सहकारी समिति भवन गिरने के कगार पर है। इससे साथ लगते घरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। पंचायत के वार्ड नंबर दो में स्थित इस भवन के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम के चलते इस भवन के गिरने से उन्हें भी काफी नुकसान हो सकता है। ग्रामीणों में ब्रम्ही देवी, अशोक, निर्मला, घनश्याम डीपी, हरबंस लाल, सौरभ, अंजलि आदि ने बताया कि यह स्लेटपोश भवन करीब 40 वर्ष पूर्व बनाया गया था, जहां पर सहकारी समिति का कार्यालय था, परंतु करीब 20 वर्ष पूर्व समिति को इस भवन के साथ ही नया भवन मिल जाने के कारण तब से यह खाली पड़ा है। उन्होंने बताया कि जिस नए भवन में अभी समिति का कार्यालय है, वह भी जर्जर हो चुका है। लोगों का कहना है कि पुराने स्लेटपोश भवन की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं, वहीं इसकी एक दीवार के नीचे की ओर से मिट्टी की ईंटे निकल रही हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाए। इस संबंध में सहकारी समिति के प्रधान सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि समिति की माली हालत भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। इसलिए प्रशासन की सहायता के बिना कुछ भी करना संभव नहीं है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App