बैरंग लौटी आधार कार्ड बनवाने गई महिलाएं

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

चुराह —  उपमंडल की जसौरगढ़ व दियोला पंचायत में बुधवार को आधार कार्ड न बन पाने के कारण चिलचिलाती धूप में मीलों पैदल सफर तय करके नौनिहालों संग पहुंची महिलाओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस विभागीय कारागुजारी के खिलाफ  महिलाओं में खासा गुस्सा देखने को मिला। जानकारी के अनुसार उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में पांच वर्ष तक आयु वर्ग के नौनिहालों के आधार कार्ड बनाने की मुहिम छेड़ी गई है। इसी के तहत जसौरगढ व दियोला पंचायत के लोगों को बुधवार को जसौरगढ़ में आधार कार्ड बनाने के लिए बुलाया गया था। जिसके तहत बुधवार को सवेरे से ही महिलाओं ने नौनिहालों संग पंचायत कार्यालय परिसर में डेरा डाल दिया था। दोपहर बाद तक आधार कार्ड बनाने वाली टीम के न पहुंचने से महिलाएं भूखी प्यासी नौनिहालों संग बैठी रही। इसी बीच जानकारी दी गई कि बुधवार को चिल्ली व नकरोड में आधार कार्ड बनाने में टीम जुटी हुई है। जिस कारण ऑपरेटर आज जसौरगढ़ नहीं पहुंच पाएगा। बहरहाल, बुधवार को जसौरगढ व दियोला पंचायत की महिलाओं को लंबे इंतजार के बाद आधार कार्ड बनाए वगैर नौनिहालों को लेकर घर वापस लौटना पड़ा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App