ब्रिटेन संग मतभेद टालने के इच्छुक हैं जिनपिंग

By: Jul 9th, 2017 12:02 am

बीजिंग— चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से कहा है कि दोनों देशों को एक-दूसरे के मुख्य हितों का सम्मान करते हुए मतभेदों को सुलझाने के लिए आपसी सहमति का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। श्री जिनपिंग का यह बयान हाल में हांगकांग को लेकर विवाद के मुद्दे पर सामने आया है।  चीन ने पिछले माह कहा था कि हांगकांग को लेकर दोनों देशों की 1997 में जारी हुआ संयुक्त घोषणा पत्र अब महज ऐतिहासिक दस्तावेज है और उसका अब कोई व्यावहारिक महत्त्व नहीं रह गया है। ब्रिटेन ने इसके जवाब में कहा था कि दोनों देशों के बीच जारी घोषणा पत्र कानूनी तौर पर एक वैध संधि है, जिसे इसे कायम रखने के लिए चीन प्रतिबद्ध है। चीन का कहना है कि हांगकांग चीन का अंदरूनी मामला है और किसी दूसरे देश को इस में दखल देने का अधिकार नहीं है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर जर्मनी के हैमबर्ग में कल हुई। श्री शी ने सुश्री मे से कहा कि परस्पर विश्वास को मजबूत करने के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को पारस्परिक सम्मान और समानता के सिद्धांत को बनाए रखना चाहिए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App