भर्ती से पहले ही अभ्यर्थी बाहर

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  एचआरटीसी की बस चालक भर्ती में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। हमीरपुर में पिछले चार दिनों तक चली ट्रेनिंग प्रक्रिया में ही अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। निगम में 574 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में पास अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा से गुजरना होगा। उसके बाद ही उन्हें निगम की बसों में बतौर चालक नियुक्त किया जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर में चालक भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण आयोजित किया गया। इसके चलते हमीरपुर डिपो में करीब 385 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उन्हें कॉल लैटर के जरिए चालक प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। इनमें से सिर्फ 128 अभ्यर्थी ही चालक प्रशिक्षण में पास हो पाए हैं, जबकि 257 अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। चालक प्रशिक्षण का पहला चरण 20 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें पास अभ्यर्थियों को चालक प्रशिक्षण के दूसरे चरण से गुजरना होगा। अभ्यर्थियों का दूसरा प्रशिक्षण 31 जुलाई से शिमला के तारादेवी में आयोजित किया जाएगा। इसमें पास अभ्यर्थियों को निगम प्रबंधन में बतौर चालक भर्ती किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो बिलासपुर डिपो में एक हजार और ऊना डिपो में 400 के करीब अभ्यर्थियों ने चालक भर्ती के लिए अप्लाई किया है।  एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक दलजीत सिंह का कहना है कि हमीरपुर डिपो में चालक भर्ती का पहला चरण पूरा हो चुका है। चालक भर्ती ट्रायल में सिर्फ 128 अभ्यर्थी ही पास हो पाए हैं, जबकि 257 अभ्यर्थियों को ट्रायल से बाहर कर दिया गया है। अब उन्हें दूसरे ट्रायल के लिए शिमला में प्रशिक्षण देना होगा। उसमें पास अभ्यर्थियों को ही चालक के तौर पर भर्ती किया जाएगा।

हमीरपुर-सुजानपुर में 28 को प्रशिक्षण

हमीरपुर— जिला के स्कूलों में कार्यरत टीजीटी (ए), टीजीटी (एससी), पीईटी/योगा और सी एंड वी अध्यापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित तिथियों तथा स्थान में होगा। याद रहे कि प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड हमीरपुर एवं सुजानपुर में 28 जुलाई से राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में, खंड बिझड़ी एवं भोरंज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटा तथा खंड नादौन एवं गलोड़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में रखा गया है। यह जानकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ‘डाइट’ के प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी एसएसए, आरएमएसए जगदीश कौशल ने दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App