भोरंज के मंदिरों पर चोरों की नजर

By: Jul 18th, 2017 12:05 am

भोरंज —  उपमंडल के मंदिर चोरों की रडार पर आ गए हैं। इन्हें मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी परवाह नहीं है। बेखौफ शातिर भगवान के घर डाका डाल हजारों रुपए के कैश व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं। बीते एक वर्ष के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। एक वर्ष में मंदिरों में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। वर्ष 2016 से इस वर्ष तक मंदिरों में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है, वहीं सीसीटीवी कैमरे होने के उपरांत भी पुलिस चौरों तक नहीं पहुंच पा रही है। हालांकि कई मंदिरों में जहां चोरियां हुई हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे। इस कारण पुलिस चोरी की घटनाओं में संलिप्त चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। भोरंज ब्लॉक में 33 ग्राम पंचायतें हैं। प्रत्येक पंचायत में बड़े मंदिरों का निर्माण किया गया है। मंदिरों में मूर्तियों का शृंगार सोने-चांदी के आभूषणों से किया गया है। इन मंदिरों में लदरौर संतोषी माता का मंदिर सबसे प्रसिद्ध है। इसके अलावा गासियां माता, लुददर में शिव मंदिर, लगमन्वीं में नयनादेवी का मंदिर, जाहू में नयनादेवी का मंदिर, शिव मंदिर, अमरोह में बुग्गां का शिव मंदिर, जलाऊ के पास हनुमान का मंदिर, भरेड़ी में शिव मंदिर, पपलाह में शनिदेव व शिव मंदिर, मुडंखर में बाबा भड़भाग का गुरुद्वारा ऐसे कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं। यहां हर रोज लोग माथा टेकने आते हैं। यहां श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा भी काफी चढ़ाया जाता है। इनमें से करीब तीन मंदिरों में सीसीटीवी लगे हुए हैं। अगर भलवाणी, झंड़वी, डुक्का के मंदिरों में भी सीसीटीवी लगे होते तो पुलिस को चोरों को पकड़ने में मदद मिलती। वर्ष 2016 में भलवाणी की टौणीदेवी माता के मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने करीब बीस लोगों से पूछताछ की है। बावजूद इसके पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह विफल रही। चार दिन पूर्व ग्राम पंचायत नंधन के टौण भराड़ी माता मंदिर में डाका डाल चोर हजारों की नकदी व जेवरात ले उड़े।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App