मनरेगा टारगेट से कुछ दूर हिमाचल

By: Jul 19th, 2017 12:01 am

500 करोड़ के टारगेट में 300 करोड़ से ज्यादा के काम पूरे

शिमला – मनरेगा कार्यों में प्रदेश ने जो टारगेट निर्धारित किए थे, वे उनके नजदीक पहुंच गया है। 500 करोड़ रुपए के कार्यों का टारगेट इस वित्त वर्ष में रखा गया है और लगभग 300 करोड़ से ऊपर के काम यहां कर दिए हैं और कहीं कोई कार्य अभी चल रहे हैं। बताया जाता है कि फील्ड रिपोर्ट आने के बाद इसकी मुख्यालय में समीक्षा की गई, जिसमें मनरेगा कार्यों में बरती जा रही तेजी पर सरकार ने संतुष्टि जाहिर की है। केंद्र सरकार से प्रदेश को मैटीरियल कंपोनेंट में जो राशि मिली थी, वह पूरी खर्च कर दी गई है, लेकिन अभी भी काफी पैसा बकाया रह गया है। पंचायती राज विभाग के निदेशालय को सभी जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट आ गई है, जिसमें अभी भी काफी पैसा बकाया बताया गया है। यानी पुरानी राशि पूरी नहीं थी। इस पर प्रदेश के पंचायती राज विभाग ने केंद्र सरकार को मनरेगा के मैटीरियल कंपोनेंट को पूरा करने के लिए और पैसे की डिमांड भेज दी है। उम्मीद है कि यहां अब तेजी के साथ हो रहे कार्यों को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय जल्दी ही पैसा रिलीज भी कर देगा।  पंचायती राज विभाग ने इसके लिए फील्ड से एसेंशिएलिटी सर्टिफिकेट मांगे हैं, जिनकी बिनाह पर आगे केंद्र सरकार पैसा देता है। ये सर्टिफिकेट केंद्र को जाने के साथ ही वहां से पैसा रिलीज हो जाता है, लेकिन अभी पुरानी बकाया भी काफी राशि है, जो कि प्रदेश को मिलनी शेष है। यहां 500 करोड़ रुपए के मनरेगा कार्यों का टारगेट रखा गया है, लिहाजा इसमें अब ज्यादा दूरी नहीं रही है। इस वित्त वर्ष के अंत तक यह टारगेट पूरा हो जाएगा। अभी तक यहां हुए कार्र्यों से प्रदेश ने केंद्रीय मंत्रालय को भी  अवगत करवा दिया है, जिनका संयुक्त सचिव प्रदेश का दौरा करके गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पुरानी बकाया राशि जल्दी चुकता कर दी जाएगी। जिलों में आगे मैटीरियल उठाने के लिए भी आर्डर दिए जा चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App