मोदी-जिनपिंग ने मिलाया हाथ

By: Jul 8th, 2017 12:07 am

सीमा विवाद दरकिनार करते हुए दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर की बात

newsहैम्बर्ग— सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को जर्मनी में जी-20 सम्मेलन के दौरान मुलाकात की। कार्यक्रम से इतर हुई यह मुलाकात काफी गर्मजोशी भरी रही। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे की तारीफ भी की। विदेश मंत्रालय के मुताबिक मोदी और शी की संक्षिप्त अनौपचारिक मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने अपने-अपने संबोधन में एक दूसरे को लेकर सकरात्मक बातें कहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चेयरमैनशिप में ब्रिक्स के काम करने की गति की तारीफ की और सहयोग का वादा किया। मोदी की टिप्पणी के तुरंत बाद चीन के राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत संकल्प की तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की चेयरमैनशिप में 2016 में हुए गोवा सम्मेलन के बाद ब्रिक्स ने अच्छी गति पकड़ी। उन्होंने भारत के सामाजिक विकास और आर्थिक तरक्की की तारीफ की और कहा कि भारत को इससे भी ज्यादा सफलता मिले। श्री मोदी ने इसके बाद आतंकवाद, पश्चिम एशिया, उत्तर कोरिया में तनाव आदि का उल्लेख करने के साथ वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में सुधार पर संतोष जताया। उन्होंने भारत में इस साल सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर की संभावना व्यक्त करते हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे 1.3 अरब लोगों का एकीकृत बाजार बनेगा। श्री मोदी ने संरक्षणवादी आर्थिक नीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद की और पेरिस समझौते को लागू करने एवं आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक कार्रवाई में ब्रिक्स के नेतृत्व पर बल दिया। चीनी राष्ट्रपति ने अपने वक्तव्य में आतंकवाद के विरुद्ध भारत के दृढ़ संकल्प और उसके अध्यक्षीय काल में संगठन की गतिशीलता की सराहना की। उन्होंने गत वर्ष गोवा में ब्रिक्स शिखर बैठक के निष्कर्षों का भी उल्लेख किया। चीनी राष्ट्रपति ने आर्थिक एवं सामाजिक विकास में भारत की सफलता की सराहना की तथा भविष्य में और प्रगति  की कामना की। बैठक के बाद श्री मोदी और श्री जिनपिंग ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे। बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन भी मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App