मोरनी में लोगों ने दिया धरना

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

धारला-दाबसू में तीन माह का राशन न देने पर जताया रोष

मोरनी – मोरनी के धारला व दाबसू पंचायत में लोगों को तीन माह की जगह एक माह का राशन देने के मामले में लोगों के धरना प्रदर्शन के बाद उपायुक्त पंचकूला के कड़े रुख से घबरा, खाद्य आपूर्ति विभाग ने दोनों पंचायतों को तीन माह के पूरे राशन का आबंटन करवा दिया है, जिसके बाद सरपंच सुरेश राणा व दाबसू सरपंच दिपा शर्मा ने उपायुक्त पंचकूला के साथ मीडिया का आभार जताया है। श्ुक्रवार को मोरनी खंड की धारला व दाबसू पंचायतों के सैकड़ों लोगों द्वारा बड़याल सड़क पर पत्थर डाल कर जाम लगा दिया गया था। बाद में इस मामले में उपायुक्त पंचकूला गौरी पराशर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को जांच के लिए आदेश दिए थे। इस मामले को लेकर दोनों पंचायतें कई दिनों से सरकार के दरबार में अपना रोना रो रही थीं, मगर कोई सुनवाई न होने से नाराज लोगों ने यहां पर शुक्रवार को जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके बाद उपायुक्त पंचकूला ने मामले का संज्ञान ले लोगों को उनका हक देने को कहा था। काबिले गौर है कि यहां पर लोगों को राशन देने में गड़बड़ के आरोपों के चलते राशन वितरण सही न होने से नाराज लोगों ने श्ुक्रवार को सरपंच धारला सुरेश राणा व दाबसू सरपंच दिपा शर्मा की अगवाई में सड़क पर जाम लगा राशन डिपों के सामने धरना प्रदर्शन किया । बाद में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मोरनी पहुंच कर 19 जुलाई तक राशन वितरण सही तरीके से करवाने का लिखित आश्वासन देकर जाम खुलवाया, मगर उपायुक्त पंचकूला ने इस मामले में कड़ा संज्ञान ले जिला खाद्य नियंत्रक को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App