मोरनी में समझाएंगे पेड़ों का महत्त्व

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

मोरनी – मोरनी खंड की कोटी तथा साथ लगते क्षेत्र में बगलामुखी मंदिर के स्वामी विश्वासानंद गिरि,  पंचायत के सरपंच अजय सिंह तथा मोरनी से जिला परिषद सदस्य व उपाध्यक्ष बबली शर्मा द्वारा संयुक्त अभियान के तहत क्षेत्र में 1100 पौधों को वितरित करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कोटी बड़ीसेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आरंभ की गई है। स्वामी विश्वासानंद गिरि ने बताया कि वह पंचायत सदस्यों की मदद से उनके साथ लगते क्षेत्र में पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन की रक्षा के लिए पौधारोपण अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत वे स्वयं हर गांव के हर घर में जाकर दस पौधों को वितरित करेंगे और गांव के लोगों के साथ मिलकर लगाएंगे तथा उनकी रक्षा का संकल्प देंगे। इस अभियान के तहत गांव के लोगों बगलामुखी मंदिर से पौधों को निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।  उन्होंने अजय सिंह तथा  पितांबर मोहन के साथ मिलकर स्कूल के छात्रों के साथ स्कूल परिसर में पौधारोपण करवाया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App