युवाओं को सिखाएंगे जीने की कला

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

मंडी —  प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मंडी सेवा केंद्र सद्भावना भवन भियूली मंडी में सात दिवसीय लाइफ स्किल एजुकेशन शिविर बुधवार को शुरू हुआ। मंडी सेवा केंद्र की प्रमुख बीके शीला ने बताया कि शिक्षा उपनिदेशक मंडी  अशोक शर्मा ने शिविर की शुरुआत करते हुए कहा कि शिविर में निश्चित रूप से प्रतिभागी बच्चे जीवन जीने की महत्त्वपूर्ण बातें सीखेंगे व सशक्त बनेंगे। शिविर में चंडीगढ़ से आए युवा प्रभाग उत्तरी जोन के समन्वयक अरुण कौशिक ने  बताया कि संस्था का युवा प्रभाग भारत के युवा व खेल मंत्रालय के सहयोग से पूरे भारतवर्ष में इस तरह के अनेक शिविर आयोजित करता है। शिविर में युवा अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान पाते हैं तथा अपने व्यक्तित्व में एक सकारात्मक परिवर्तन पाते हैं। इस मौके पर दक्षा बहन ने संस्थान का संक्षिप्त परिचय दिया। शिविर में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलेली, खोला नाल तथा ननावां के प्रधानाचार्य ने भी भाग लिया तथा नवोत्थान सेवा धाम के महासचिव भ्राता राजकुमार ने युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दीं। शिविर में विभिन्न पाठशालाओं जैसे ननावां, रंधाड़ा, पैड़ी, बीर तुंगल, बरयारा, कोटली, पंडोहल, कन्या मंडी तथा कालेज व विभिन्न संस्थाओं से आए लगभग 60 युवा भाग ले रहे हैं। यह शिविर 11 जुलाई तक चलेगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App