युवाओं ने बिटिया के लिए मांगा इनसाफ

By: Jul 27th, 2017 12:10 am

NEWSबद्दी— कोटखाई के बिटिया रेप व मर्डर केस के मामले में बद्दी में युवाओं नें आक्रोश रैली निकाल कर सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बुधवार को सैकड़ों युवाओं ने बद्दी के रोटरी चौक पर एकत्रित होकर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व युवाओं ने बिटिया के लिए इनसाफ की मांग की। रैली के दौरान पूरा बद्दी शहर बिटिया हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा हैं, वी वांट जस्टिस, प्रदेश सरकार मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा।  रैली की शुरूआत  बद्दी के रोटरी चौक से हुई जो बाद में साई रोड से होती हुई तहसील भवन तक गई। इस दौरान  रैली में भाग लेने वाले सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर भडास निकाली व पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी जमकर गुब्बार निकाला। युवाओं का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने पूरी तरह से लीपापोती की है। पीडि़त को इनसाफ मिलना चाहिए । इसके पश्चात रैली तहसील कार्यालय तक गई जहां  युवाओं ने बिटिया को न्याय दिलाने के लिए नायब तहसीलदार बद्दी आरके पोसवाल  के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। युवाओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिटिया के हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है। बिटिया रेप व मर्डर केस मामले में मुख्य आरोपियों को बचाने के लिए साजिश के तहत कोटखाई थाने में एक आरोपी की हत्या भी की गई है। युवाओं ने नायब तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में मांग की है कि बिटिया रेप व मर्डर केस का फैंसला जल्द से जल्द हो और सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App