यूपी में निजी वाहनों पर नहीं दिखेगा ‘उत्तर प्रदेश सरकार’

By: Jul 31st, 2017 12:03 am

वीआईपी कल्चर पर एक और गाज

newsलखनऊ —  पीएम नरेंद्र मोदी ने वीआईपी कल्चर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गाडि़यों से लाल बत्ती हटाने का फैसला लिया तो यूपी के सीएम योगी भी राज्य में वीआईपी कल्चर के खिलाफ साथ खड़े आ रहे हैं। मौजूदा फैसले में योगी सरकार ने यूपी में सभी तरह की गाडि़यों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखने पर रोक लगा दी है। सूबे के परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी सरकार के कर्मचारी और अधिकारी निजी वाहन पर अब उत्तर प्रदेश सरकार नहीं लिख सकते। हालांकि सरकारी वाहनों को इस आदेश से बाहर रखा गया है। अकसर अधिकारी अपने निजी वाहनों पर भी यूपी सरकार लिखा लिया करते थे। यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर यूपी सरकार नहीं लिखा जाए साथ की ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं। इससे पहले यूपी सरकार ने टोल प्लाजा पर माननीयों के लिए अलग वीआईपी लेन बनाने के आदेश को वापस ले लिया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App