रोगियों के आगे कम पड़े बिस्तर

By: Jul 14th, 2017 12:05 am

चंबा —  मौसम में उतार- चढ़ाव के चलते लोग वायरल फीवर की चपेट में आने लगे हैं। मेडिकल कालेज में वायरल फीवर से पीडि़त मरीजों की तादाद बढ़ने से बिस्तर कम पड़ गए हैं। एक बिस्तर पर दो से तीन मरीजों को एडमिट कर उपचार किया जा रहा है। मेडिकल कालेज में वायरल फीवर से पीडि़त मरीजों की तादाद दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार चंबा जिला में पिछले कुछ अरसे से मौसम का मिजाज बिगड़कर रह गया है। जिला में कभी बारिश तो कभी चटख धूप खिल रही है। जिस कारण मौसम का यह मिजाज इनसानी सेहत पर भारी पड़ता दिख रहा है। लोग सर्दी- जुकाम व बुखार की चपेट में आ रहे हैं। मेडिकल कालेज में इन रोगों से पीडित मरीजों के उपचार हेतु पहुंचने के आंकड़े में साठ फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मरीजों की बढ़ती तादाद मेडिकल कालेज प्रशासन के लिए मुश्किल बनकर रह गई है। एक बिस्तर पर दो से तीन मरीजों को एडमिट करना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज पहुंचने वाले मरीजों को चिकित्सक मौसम के इस मिजाज के दौरान विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। कई मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के बाद घर वापस भेजा जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से बीमार को गहन निगरानी में रखा जा रहा है। बहरहाल, मौसम के बिगडा मिजाज जिला में इंसानी सेहत का दुश्मन बनकर रह गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App