रोहित का हमला नहीं रोक पाई तमिल थलाइवास

By: Jul 29th, 2017 12:06 am

NEWSबीबीएन— प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें सीजन के पहले मैच में तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवास को पांच प्वांइट्स के अंतर से हरा दिया। इस मैच में चार हिमाचली खिलाड़ी तमिल थलाइवास के कप्तान अजय ठाकुर व विनित कुमार और तेलुगू टाइटंस के डिफेंडर रोहित राणा व आलराउंडर विशाल भारद्वाज आमने सामने थे, लेकिन पहले मैच में रोहित राणा व विशाल भारद्वाज की तेलुगु टाइटंस ने अजय व विनित की तमिल थलाइवाज को 32-27 से हरा दिया और अपने अभियान की जीत से शुरुआत की। मैच में तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज पर शुरुआत से ही बढ़त बना रखी थी, तेलुगू टाइटंस ने रेड से 19 प्वांइट जुटाए, जबकि तमिल थलाइवास ने 16 प्वाइंट्स अर्जित किए। तेलुगू टाइटंस ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा दस अंक जुटाए, जबकि विशाल भारद्वाज ने पांच अंक व रोहित राणा ने एक अंक जुटाया। तमिल थलाइवास के कप्तान अजय ठाकुर ने छह अंक जुटाए, जबकि विनित कुमार ने तीन अंक हासिल किए। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा । तेलुगू ने तमिल को दो बार मैच में आलआउट किया। तेलुगू टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले रेड का फैसला लिया । पहले 10 मिनट में तेलुगू टाइटंस ने 7-4 की बढ़त ले ली थी। तमिल थलाइवाज के के प्रपंजन ने इस सीजन का पहला प्वाइंट हासिल किया था। दूसरे मिनट में अजय ठाकुर ने प्वाइंट लिया, लेकिन राहुल चौधरी ने मुकाबला फिर 2-2 की बराबरी पर ला दिया था। 13वें मिनट में स्कोर 8-8 से बराबर था, लेकिन तेलुगू टाइटंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज को ऑल आउट करके स्कोर को 15वें मिनट में 14-8 कर दिया। पहले हॉफ तेलुगू टाइटंस की बढ़त 19-11 रही। हॉफ टाइम के बाद भी राहुल चौधरी का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और 27वें मिनट में उन्होंने मैच में सुपर दस हासिल कर लिया। 30वें मिनट तक स्कोर तेलुगू टाइटंस के पक्ष में 26-17 था और अजय ठाकुर ने अभी तक सिर्फ चार अंक हासिल किए थे। 36वें मिनट में राहुल चौधरी का रेड असफल रहा, वहीं अजय ठाकुर ने सफल रेड करके स्कोर 31-21 कर दिया था। 38वें मिनट में स्कोर 32-25 था और अजय ठाकुर और राहुल चौधरी के असफल रेड के बाद के. प्रपंजन ने लगातार दो अंक हासिल किए। आखिरी मिनट में तेलुगू टाइटंस ने टाइम आउट लिया। के.प्रपंजन ने भरसक प्रयास किया, लेकिन अंत में तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 32-27 से हरा दिया।

प्रो-कबड्डी का धमाकेदार आगाज

बीबीएन- प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें सीजन का हैदराबाद के गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में रंगारंग आगाज हुआ। प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत बालीवुड स्टार अक्षय कुमार ने राष्ट्रीय गान गाकर की। ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार के अलावा राणा दग्गुबाती, साउथ फिल्मों के स्टार चिरंजीवी, अल्लु अर्जुन, राम चरण ,क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ,बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत, ,पुलेला गोपीचंद, बी.साई प्रणीत ,भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली समेत कई हस्तियां इस दौरान मौजूद रहीं । बता दें कि 28 अक्तूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें प्रो कबड्डी के खिताब के लिए 13 हफ्तों तक लड़ेंगी। फाइनल चेन्नई में खेला जाएगा। इस साल पुरस्कार राशि में जबरदस्त इजाफा हुआ है, विजेता को तीन करोड़ रुपए मिलेंगे। दूसरे हकदारों को भी काफी लुभावने पुरस्कार मिलेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App