लाइसेंस रजिस्ट्रेशन से कमाए 3.26 लाख

By: Jul 19th, 2017 12:05 am

मंडी —  बिना फूड इंस्पेक्टर सिर्फ नामित अधिकारी के सहारे चल रहा हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन की मंडी विंग हरकत में है। हैल्थ सेफ्टी एंड  स्टैंडर्ड मंडी विंग की ओर से जून माह में करीब तीन लाख 26 हजार 600 रुपए का राजस्व वसूला गया है। इसमें लाइसेंस फीस, पंजीकरण फीस व घटिया खाद्य सामग्री बेचने पर विक्रेताओं का लगाया गया जुर्माना भी शामिल है। जून माह में 2.44 लाख रुपए का राजस्व केवल रजिस्ट्रेशन से इक्ट्ठा हुआ है। इसके अलावा 42 हजार 600 रुपए लाइसेंस फीस के रूप में लिए गए हैं। यहीं नहीं, घटिया खाद्य सामग्री बेचने पर दो विक्रेताओं को जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माने के रूप में करीब 40 हजार रुपए की राशि वसूली गई। हालांकि एक पहलू यह भी है कि लंबे समय तक पद खाली रहने से रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस से संबंधित कई मामले लंबित भी हैं। यहां बता दें कि कुछ समय पहले खाद्य सुरक्षा एवं मानक में जिला नामित अधिकारी का पद खाली। अभी कुछ माह पहले ही यहां अधिकारी की नियुक्ति हुई है। इसके बाद से अधिकारी एक्शन में हैं। अधिकारी के न होने से रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के कई मामले भी लंबित पड़े थे। ऐसे में हर रोज करीब 35 से 40 मामले खाद्य सुरक्षा विंग में लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यह विंग स्टाफ की पूरी तैनाती होने के बाद हरकत में आता है तो सरकार के लिए कमाऊ पूत साबित हो सकता है। अभी फिलहाल प्रदेश सहित जिला भर में भी फूड इंस्पेक्टर के पद खाली हैं। ऐसे में खाद्य सामग्री की सैंपलिंग नहीं हो पाती और न ऐसे विक्रेताओं पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। सरकार यदि फूड इंस्पेक्टर की नियुक्ति करती है तो यह राजस्व के साथ-साथ जनता के स्वास्थ के लिए भी बेहतर रहेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App