लुधियाना के विकास की दें रिपोर्ट

By: Jul 5th, 2017 12:02 am

पंजाब के सीएम अमरेंदर ने पीएसआईईसी को दिए कड़े निर्देश

चंडीगढ़ —  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने मंगलवार को लुधियाना के फोकल प्वाइंटों और औद्योगिक एस्टेट के बुनियादी ढांचों की बुरी स्थिति के बारे में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर और पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम पीएसआईईसी से रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार लुधियाना में औद्योगिक विकास को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाएगी। मीटिंग के दौरान सीआईआई ने लुधियाना में औद्योगिक विकास के लिए 10 नुकाती एजेंडा भी मुख्यमंत्री को सौंपा। इस एजेंडे में सीआईआई ने बताया कि लुधियाना के औद्योगिक इलाकों में लिंक सड़कों की बहुत बुरी हालत है, जिससे माल लाने-ले-जाने और कामगारों के आने-जाने पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और शहर में आते अंतरराष्ट्रीय कारोबारी भी बुरा प्रभाव लेकर जाते हैं। यहां तक कि एसपीवी और अन्य ऐसे साझे ग्रुप जिनको स्थानीय प्रशासन, उद्योग और समाज की हिस्सेदारी के साथ कुछ स्थानों पर बनाया गया था की प्रक्रिया में देरी होने के कारण जमीनी स्तर पर कोई प्रगति नजर नहीं आ रही। मीटिंग के बाद सरकारी वक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सूबे की कमजोर वित्तीय स्थिति के मद्देनजर उद्योग को कोई वित्तीय रियायत या पैकेज देने से असमर्थता जाहिर करते यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी सरकार उद्योगपतियों के हित में माहौल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी। शिष्टमंडल ने एमएसएम ई-सेक्टर की टेक्नोलॉजी और आधुनिकीकरण के लिए समर्पित फंड कायम करने की मांग की। शिष्टमंडल में ओंकार सिंह पाहवा, संजीव पाहवा, मनजिंदर सिंह, केएस मुंजाल और मनजीत सिंह उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App