श्रीखंड यात्रा पर निकला युवक गायब

By: Jul 7th, 2017 12:15 am

तीन दोस्तों संग दर्शन कर लौटते समय चंडीगढ़ का अभिषेक भीमडवार से लापता

newsआनी – श्रीखंड यात्रा शुरू होने से पहले ही यात्रा पर निकले चार युवकोंं में से एक युवक लापता हो गया है।  पुलिस व प्रशासन की रेस्क्यू टीम भीमडवार के लिए रवाना हो गई है। पुलिस उपाधीक्षक आनी बलदेव ठाकुर ने बताया कि चंडीगढ़ का 22 वर्षीय अभिषेक खरबंदा पहली जुलाई को तीन दोस्तों के साथ श्रीखंड यात्रा पर निकला था। तीन जुलाई को श्रीखंड कैलाश के दर्शन कर वह   लौट आया । इस दौरान सोमवार सायं पांच बजे के आसपास उसे भीमडवार में देखा गया। लापता युवक अभिषेक के मामा राजेंद्र धवन ने बताया कि उन्हें अभिषेक के दोस्त ने उसके (अभिषेक) वापस न लौटने की सूचना दी थी, जिस पर वह फौरन निरमंड पहुंचे और पुलिस व प्रशासन तथा सोशल मीडिया से भानजे को ढूंढने की गुहार लगाई। राजेंद्र धवन ने बताया कि अभिषेक  अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ श्रीखंड के लिए निकला था और इसी बीच तीन  जुलाई को वह श्रीखंड कैलाश के दर्शन कर  लौट रहा था, जिसे उसी सांय पांच बजे भीमडवार में देखा गया। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी पंकज शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि लापता युवक की तलाश को निरमंड पुलिस व रेस्क्यू टीम श्रीखंड कैलाश को रवाना हो गई है। टीम इस बारे में थाचडू में रुके तीन अन्य साथियों से भी जानकारी जुटाएगी।उन्होंने बताया कि यात्रा अभी प्रशासनिक तौर पर शुरू नहीं हुई है, जिसे 15  से 30 जुलाई के मध्य शुरू किया जाना है। ऐसे  में यात्री  बिना पंजीकरण और बिना स्वास्थ्य जांच के यात्रा पर न जाएं।

साथियों का तर्क…

अभिषेक के साथ गए तीन अन्य दोस्तों का कहना है कि तीन जुलाई को अभिषेक लौटते वक्त अत्यधिक थक गया था। इसलिए उसने भीमडवार पहुंचने पर उनसे कहा कि वे चल पड़े,मैं धीरे-धीरे आता हूं। लिहाजा वे चले आए और अगले पड़ाव थाचडू़ तक पहुंच गए, लेकिन जब अभिषेक चार व पांच जुलाई को भी थाचड़ू नहीं पहुंचा तो उन्होेंने उसके मामा को इस बारे में सूचना दी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App