श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में महाभीड़

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

ऊना —  श्रीराधा-कृष्ण मंदिर एवं बाबा बाल जी आश्रम कोटला कलां में गुरु पूर्णिमा पर्व के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। साथ ही बाबा बाल जी का आशीर्वाद लिया। बाबा बाल जी आश्रम में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं को महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इस मौके पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रवचनों की अमृतवर्षा का रसपान किया। इस दौरान राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने अपने गुरु बेली राज जी महाराज को भी विशेष रूप से नमन कर उनकी स्तुति की। श्रद्धालुओं ने बाबा बाल जी की पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि लोगों को प्रभु की भक्ति सच्चे मन से करने चाहिए। प्रभु की भक्ति सच्चे मन से करने से मनुष्य को कई कष्टों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को गुरु-शिष्य के रिश्ते के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु होना अति आवश्यक है। बिना गुरु के किसी भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिल पाती है। बाबा बाल जी ने कहा कि रोजाना गुरु द्वारा दिए गए मंत्र का जाप करें। गुरु द्वारा दिए गए गुरु मंत्र को अपने तक ही सीमित रखें। कथावाचक दामोदर दास महाराज ने ब्यासपीठ से प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा के महत्त्व के बारे में विस्तार से श्रद्धालुओं को बताया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App