संगड़ाह कालेज में अब तक 484 दाखिले

By: Jul 12th, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में पहली जुलाई से वर्तमान सत्र की कक्षाएं अथवा पढ़ाई शुरू हो चुकी है तथा अब तक यहां गत वर्ष से अधिक कुल 484 छात्र-छात्राएं दाखिला ले चुके हैं। मंगलवार तक स्नात्तक प्रथम सेमेस्टर में कला संकाय में कुल 182 छात्रों को मैरिट के अनुसार कोर विषय मिले, जबकि विज्ञान के 14 छात्रों को भी ईच्छा अनुसार विषय मिल गए हैं।  कालेज में इस बार गत वर्ष से अधिक दाखिले हो चुके हैं तथा राजनीतिक शास्त्र, इतिहास व हिंदी विषयों की निर्धारित सीटें पूरी हो चुकी हैं। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में हर साल छात्रों की तादात में इजाफा हो रहा है तथा एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 11 जुलाई बताई गई। वर्ष 2006 में शुरू हुए इस कालेज में छात्रों की संख्या बढ़ने का कारण हाल ही में महाविद्यालय संवर्ग सहायक प्रोफेसर की परीक्षा में संगड़ाह कालेज के चार पूर्व छात्रों का चयन होना, यहां इस साल विज्ञान की कक्षाएं शुरू होना तथा गत वर्ष कालेज करीब 14 करोड़ के नए भवन में शिफ्ट होना आदि है। कालेज में इस बार भी छात्राओं की संख्या 60 फीसदी होने का अनुमान है तथा छात्राओं के लिए होस्टल सुविधा भी शुरू हो चुकी है। गत वर्ष कालेज में कुल 419 के करीब छात्र थे। हालांकि इस कालेज में गत वर्ष भी सीएम की घोषणा के बाद विज्ञान व वाणिज्य संकाय के दाखिले हुए, मगर उक्त विषयों के प्राध्यापक न आने से उस दौरान इन विषयों के सभी छात्रों को अन्य महाविद्यालयों के लिए माइग्रेशन करवाना पड़ा था। इस बार पहले ही कालेज में विज्ञान संकाय के चार प्राध्यापकों की नियुक्ति हो चुकी है तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के स्थानीय छात्र भी अब इसी कालेज में कम खर्चे पर विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. वीणा राठौर ने बताया कि कालेज में साइंस स्ट्रीम के चार प्राध्यापक ज्वाइन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 11 जुलाई तक दाखिले जारी रहेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App