सड़कों पर ही पार्क हो रहीं गाडि़यां

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

बिझड़ी  —  उपमंडल बड़सर के शहरों में प्रशासन व सरकार  आज दिन तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं कर पाई है। वाहनों की संख्या में हर वर्ष इजाफा होता चला जा रहा है। उपमंडल के मुख्य कस्बा बिझड़ी व मैहरे में पार्किंग न होने से जाम की समस्या आम हो गई है। वाहन चालक इन शहरों में पार्किंग न होने के कारण वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर रहे हैं। बात चाहे उपमंडल कार्यालय की हो चाहे विकास खंड कार्यालय की, इन स्थानों में हर दिन दर्जनों की तादाद में वाहन बेतरतीब ढंग से सड़क के किनारे खड़े मिलेंगे। वाहन चालकों द्वारा सड़क के किनारे वाहन खड़े करने का मुख्य कारण पार्किंग न होना है। सड़क किनारे पार्क किए गए वाहनों की वजह से आए दिन बिझड़ी, मैहरे, बणी व बड़सर के बाजारों में कई बार जाम लग रहा है। वहीं, अगर बिझड़ी बाजार की बात की जाए तो एक-दो स्थानों को छोड़कर चारपहिया वाहन पार्क करना तो दूर की बात दोपहिया वाहन को भी खड़ा करने की जगह नहीं है। पुलिस प्रशासन ने बिझड़ी बाजार में जाम की समस्या से निपटने के लिए  पुलिस जवान  की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन एक किलोमीटर के दायरे में फैले बाजार में ट्रैफिक की व्यवस्था एक पुलिस कर्मी कैसे संभालेगा। डीएसपी बड़सर अशोक वर्मा का कहना है कि इस बारे में उच्चाधिकारियों व सरकार को अवगत करवा दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App