सनवारा के ढाबों पर रुक रहीं सरकारी बसें

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

धर्मपुर  – कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर चलने वाली हिमाचल परिवहन निगम की बसें सारेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर सनवारा के ढाबों पर रुक रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौर हो कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक पहले कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर धर्मपुर के समीप सनवारा के ढाबों पर बसें रोककर जलपान करते थे। परिवहन निगम के आदेशों के बाद यहां पर बसें न रुकने के आदेश जारी किए थे, परंतु परिवहन निगम की कई बसें सनवारा के ढाबों पर बसें रोककर नियमों की अवहेलना करते हुए नजर आते हैं। ध्यान रहें सनवारा के ढाबों पर बसें रोकने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और रोजाना बस में सफर कर रहे लोगों को ढाबों पर घटिया किस्म का खाना दिया जाता था। इसे देखते हुए हिमाचल परिवहन निगम प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि कालका-शिमला हाई-वे पर सनवारा के ढाबों पर बसें न रोकने के आदेश जारी किए थे, वहीं बसों में सफर कर रहे व अन्य लोग अमर नाथ, कृष्ण कुमार, आशा, जमुना, लेखराज, अखिल, साहिल व विवेक आदि ने कहा कि हिमाचल परिवहन निगम के शिमला, रोहडू़, चंबा व अन्य डिपो की बसों के चालक अभी भी इन ढाबों पर अपनी मनमर्जी से बसों को रोकते हैं, सनवारा के ढाबों पर जिन चालकों द्वारा बसें रोकी जाती हैं, उन चालकों से सनवारा के ढाबों पर रुकने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने पहले कहा कि उन्हें आदेश के बारे में पता नहीं व कई चालकों द्वारा शौच आदि का बहाना बना कर यहां पर बसें रोकने के बारे में बताया गया। सनवारा में बसें न रोकने के आदेशों के बाद परिवहन निगम द्वारा दो स्थान चयनित किए थे, जहां पर एचआरटीसी की सभी बसें रुकेंगी। इन स्थानों में सोलन बस स्टैंड पर बनी सरकारी कैंटीन व परवाणू में पर्यटन निगम का होटल शिवालिक कैफे जहां पर साफ सुथरा खाना, स्वच्छ पानी व सरकार द्वारा तय किए गए निर्धारित मूल्य के अनुसार ही वसूले जाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App