साल की एमबीए पर पीजी डिप्लोमा

By: Jul 6th, 2017 12:01 am

एचपीटीयू प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में देगा सुविधा

हमीरपुर —  राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में एक साल की एमबीए पर पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा मिलेगा। दो साल का कोर्स पूरा करने पर डिग्री प्रदान की जाएगी। इस नई व्यवस्था के चलते बीच में एमबीए छोड़ने वाले अभ्यर्थी पीजी डिप्लोमा के हकदार बन जाएंगे। यह सुविधा हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में आरंभ कर दी है। इसके तहत धर्मशाला, ऊना, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां सहित प्रदेश के छह अन्य निजी कालेजों में यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू कर दी गई है। तकनीकी विश्वविद्यालय ने एमबीए, एमसीए, एम-फार्मा तथा एमटेक के लिए 11 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। इस आधार पर काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ होगी। तकनीकी विश्वविद्यालय ने एमबीए के लिए 545 सीटें अलाट की हैं। इसके तहत पीजी कालेज धर्मशाला तथा सरकारी कालेज ऊना में 60-60 सीटें होंगी। तकनीकी विश्वविद्यालय के नगरोटा बगवां स्थित राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज के कैंपस बिजनेस स्कूल के लिए 45 सीटें अलाट की गई हैं। इनमें 40 सीटों के लिए काउंसिलिंग के आधार पर भर्ती होगी। शेष पांच सीटें इंडस्ट्री स्पांसर्ज कैंडीडेट के लिए निर्धारित की गई हैं। कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी इसके तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय से सबंद्धता प्राप्त छह प्राइवेट कालेजों को एमबीए की 420 सीटें अलाट की गई हैं। उल्लेखनीय है कि कैट-मैट तथा एचपीसीटीई की परीक्ष के आधार पर छात्रों को एमबीए में दाखिला मिलेगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App