सीमेंट रेट में 1.87 फीसदी इजाफा

By: Jul 2nd, 2017 12:07 am

newsजुखाला  – बीडीटीएस के महासचिव रजनीश ठाकुर ने बताया कि सभा के प्रधान रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में सीमेंट और क्ंिलकर रेट की बढ़ोतरी करवाने हेतु एसीसी मैनजमेंट के साथ दो दिन लगातार अहम बैठक हुई। इसमें सभा के 21 सदस्यों ने भाग लिया और सीमेंट ओर क्ंिलकर रेट में 1.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। उन्होंने कहा कि एसीसी मैनजमेंट के साथ दो दिन लगातार चली बैठक में यह तय हुआ कि बढ़ाया गया रेट पहली अप्रैल से एरियल के रूप में ट्रक आपरेटरों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीडीटीएस के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सभा की कार्यकारिणी ने एकजुटता दिखाई और बिना किसी गुटबाजी के आपरेटर हित में 21 सदस्यों ने इस अहम बैठक में भाग लिया और सीमेंट क्लिंकर रेट की बढ़ोतरी को लेकर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि एसीसी क्लस्टर हैड   रजतपरुस्ती का सभा के आपरेटर के हित में सदैव सकारात्मक रवैया रहा है। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी जो फैसले  बीडीटीएस और कंपनी प्रबंधन के बीच होंगे, वह आपरेटर हित में लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App