सुजानपुर मेन बाजार जल्द होगा वन-वे

By: Jul 28th, 2017 12:05 am

व्यापार मंडल ने शुरू की कवायद, योजना शुरू होने से व्यापारियों को मिलेगा लाभ

सुजानपुर – आने वाले दिनों में सुजानपुर मुख्य बाजार वन-वे योजना से जुड़ जाएगा। इसके लिए सभी मुख्य बाजार के व्यापारी एकमत हो गए हैं। वन-वे योजना शुरू होने के बाद यहां बाजार में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे व्यापार और बढ़ेगा और जो ग्राहक बाजार में सामान लेने आएंगे, उन्हें दुकान के बाहर ही अपना सामान गाड़ी में भरने का फायदा मिलेगा। अब तक सुजानपुर बाजार में सुबह नौ से शाम छह बजे तक गाड़ी लाना प्रतिबंधित था। इसके चलते ग्राहकों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग को भी बाहर से सामान लाने व उतारने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई  बार तो सम्मान उतारने के लिए पूरा दिन इंतजार करना पड़ता था। प्रतिबंध के चलते ग्राहकों को भी सामान खरीद वाहन तक पहुंचाने में असुविधा होती थी। वहीं, उन्हें मजदूरी के रूप में भारी भरकम पैसा देना पड़ता था, लेकिन अब वन-वे योजना शुरू होने के बाद व्यापारी वर्ग व ग्राहकों को राहत मिलेगी। इसके लिए व्यापार मंडल सुजानपुर में कवायद शुरू कर इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में सुजानपुर मुख्य बाजार के सभी व्यापारी वर्ग से हस्ताक्षर करवाकर एजेंडा बनाया गया था कि सुजानपुर बाजार को वन-वे योजना से जोड़ा जाए। साइन करवाकर उपमंडल अधिकारी को भेज दिए गए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को इस संबंध में योजना को शीघ्र लागू करने हेतु  एक पत्र उपमंडल अधिकारी सुजानपुर व नगर परिषद सुजानपुर को भेजा है, जिसमें वन-वे योजना को लागू करने से होने वाले फायदे व अन्य जानकारी बताई गई है। इसके साथ ही व्यापार मंडल ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वन-वे योजना शुरू होने के बाद अगर व्यापारी वर्ग और ग्राहक योजना के नियमों को तोड़ते हैं, तो उन पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस संबंध में गुरुवार को व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सुजानपुर से मिला और इस योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की। एसडीएम सुजानपुर विजय कुमार धीमान ने बताया कि वन-वे योजना को लागू किया जा सकता है। इसके लिए वह सुजानपुर मुख्य बाजार का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई अमल में लाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App