सौरभ-कृति बने बैडमिंटन चैंपियन

By: Jul 30th, 2017 12:04 am

राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने मनवाया लोहा

शिमला — चार दिवसीय राज्यस्तरीय पुरुष व महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में कांगड़ा के सौरभ कपूर और शिमला की कृति चतुर्वेदी हिमाचल चैंपियन बने। शनिवार को खेले गए प्रतियोगिता के पुरुषों के फाइनल मुकाबले में कांगड़ा के सौरभ कपूर ने शिमला के अजय कैथ को दो सीधे सेटों में पराजित किया, जबकि दूसरी ओर महिला वर्ग के फाइनल मैच में शिमला की कृति चतुर्वेदी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में मंडी की दिव्या को तीन सेटों में मात दी। प्रतियोगता के समापन समारोह की अध्यक्षता शिमला के डीसी व जिला शिमला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन ठाकुर ने की। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। रोहन ठाकुर ने इस मौके पर इस प्रतियोगिता में विजयी रहे सभी बैडमिंटन खिलाडि़यों को व्यक्तिगत तौर पर पांच-पांच हजार रुपए की नकद राशि देने की भी घोषणा की। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शिमला जिला का दबदबा रहा और 12 में से सात वर्गों में शिमला जिला के खिलाड़ी हिमाचल विजेता बने। लड़कों के अंडर-17 मुकाबले में शिमला के कर्ण नेगी विजेता बने। उन्होंने शिमला के ही धरमेंद्र को  दो सीधे सेटों में पराजित किया। लड़कियों के अंडर-17 फाइनल मुकाबले में शिमला की रितिका शर्मा विजेता बनी। रितिका ने सैहजल चौहान को दो सीधे सेटों में हराया। अंडर-17 वर्ग के पुरुषों के डबल मुकाबलों में शिमला के धर्मेंद्र ठाकुर और समक्ष धालटा विजयी रहे। उन्होंने मंडी के अक्षय और राघव वैद्य की जोड़ी को पराजित किया। लड़कियों के अंडर-17 मुकाबले में प्रांजल चौहान और सैहजल चौहान हिमाचल चैंपियन बनी। उन्होंने कांगड़ा की अक्षिता और ज्योतिका को पराजित किया। अंडर-19 के लड़कियों के वर्ग में शिमला की दिव्यानी कंवर और श्रेया नेगटा विजेता बनी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App